INDIAN AIR FORCE (IAF) HAS STARTED APPLICATION FOR AIRFORCE AFCAT 01/2024 FOR NCC SPECIAL ENTRY
भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स (AFCAT 01/2024) के लिये भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है इन पदो पर भर्ती के लिये भारत के अविवाहित पुरुष एव महिला आवेदको से कमिशंड ऑफिसर 317 पदो के लिये आवेदन मांगे गये हैं । भारतीय वायु सेना द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया मे फ्लाइंग तथा ग्राउंड ब्रांच ( टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल) पदो पर भर्ती के आवेदन शुरु कर दिये गये हैं । इन पदो पर आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसम्बर 2023 रात्री 11:00 बजे तक चलेगी । इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी पात्रता जान लेना आवश्यक है तथा आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा मे सम्मिलित होने तथा सिलेक्शन सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदक इस पद के आवेदन फॉर्म भरें जिससे की आवेदक को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पढे ।
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने भारतीय वायुसेना एफकेट 01/2024 के पदों पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई है, जिसमे इस पद पर आवेदन करने की तारीख, आवेदक की आयु कितनी होना चाहिए, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, कितने पदो पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, आवेदन करने के लिए आवेदक के पास क्या - क्या दस्तावेज़ होना चाहिए, तथा आवेदन पत्र भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी हमारे द्वारा दी गई है ।
INDIAN AIR FORCE AFCAT 01/2024 ELIGIBILITY
INDIAN AIR FORCE AFCAT 01/2024 AGE DETAIL
भारतीय वायुसेना के इन सभी पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी आयु सीमा के सम्बन्ध में पात्रता जान लेना आवश्यक है, हमारे आर्टिकल के इस सेक्शन में हमने भारतीय वायुसेना एफकेट 01/2024 के पदो पर आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा सम्बन्धित जानकारी दी है ।
भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स (AFCAT 01/2024) के फ्लाइंग बैच के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष तक होना अनिवार्य है ।
भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स (AFCAT 01/2024) के ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल के पदो पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है ।
INDIAN AIR FORCE AFCAT 01/2024 QUALIFICATION DETAIL
(AFCAT 01/2024 FLYING BRANCH) के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास मेथ्स व फिज़िक्स विषय के साथ हायर सेकण्डरी कक्षा में 50 प्रतिशत नम्बर से पास होना आवश्यक है तथा भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय मे कम से कम 60 प्रतिशत नम्बर के साथ तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ चार वर्ष का बीई या बीटेक की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है ।
(AFCAT 01/2024 GRAOUND DUTY TECHNICAL BRANCH)
1 AERONOTICAL ENGINEER ELECTRONICS (AE : L) इस पद के लिये आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी के पास फीज़िक्स और मेथ्स विषय मे 50 प्रतिशत अंको से हायर सेकण्ड्री और कम से कम 60 प्रतिशत साथ चार वर्ष की इंजीनियरिंग डिग्री का होना आवश्यक है ।
(AFCAT 01/2024 GRAOUND DUTY TECHNICAL BRANCH)
2 AERONOTICAL ENGINEER MACHENICAL (AE : M) इस पद के लिये आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी के पास फीज़िक्स और मेथ्स विषय मे 50 प्रतिशत अंको से हायर सेकण्ड्री और कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी विषय से तीन वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री का होना आवश्यक है ।
अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ बीई/बीटेक की चार वर्ष की डिग्री होना चाहिये ।
(AFCAT 01/2024 GRAOUND DUTY NON TECHNICAL BRANCH)
WEAPON SYSTEM BRANCH (WS BRANCH) इस के लिये आवेदन करने के इच्छुक आवेदक का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संसथा से फीज़िक्स और मैथ्स विषय मे कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ किसी भी फिषय मे तीन साल का ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना आवश्यक है ।
ADMINISTRATION & LOGISTIC BRANCH के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक का फीज़िक्स और मैथ्स विषय मे कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ किसी भी फिषय मे तीन साल का ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना आवश्यक है ।
ACCOUNT BRANCH के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास कक्षा 12 के साथ निम्नलिखित मे से किसी एक मे 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना आवश्यक है -
- तीन साल की बीकॉम डिग्री
- बैचलर ऑफ बिज़िनेस एड्मिनिस्ट्रेशन ।
- सीए, सीएमए, सीएस अथवा सीएफ ए
- बीएससी विथ स्पेशलाइज़ेशन ऑफ फायनेंस ।
EDUCATION BRANCH के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक को 50 प्रतिशत नम्बर के साथ हायर सेकण्ड्री और किसी भी विषय मे पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री 60 प्रतिशत नम्बर के साथ होना आवश्यक है ।
EXAM PATTERN
इस पद के लिये आवेदक को ऑनलाईन परीक्षा देना होगी । परीक्षा समय 2 घंटे का होगा 100 मल्टीपल चोईस वाले सवाल पूछे जाएंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1 अंक काटा जाएगा । एक्साम 300 अंको का होगा ।
HOW TO APPLY FOR INDIAN AIR FORCE AFCAT 01/2024 NCC SPACIAL ENTRY
इन सभी पदो के लिये आवेदन करने के इच्छुक व्यक्तियो को भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट https://afcat.cdac.in/afcatreg/candidate/login पर जाकर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें