Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

14 दिसंबर 2023

INDIAN RAILWAY RECRUITMENT FOR NORTHERN RAILWAY APPRENTISSHIP FORM 2023-24

INDIAN RAILWAY ONLINE RECRUITMENT FORM FOR 3039 APPRENTISSHIP FORM 2023-24

भारतीय रेल्वे का नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके अनुसार भारतीय रेल्वे के नोर्थर्न रीज़न द्वारा अप्रेन्टिस के लगभग 3039 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है । जो भी आवेदक भारतीय रेल्वे अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करना चाह्ते हैं उनको अपनी पात्रता सम्बन्धित पूरी जानकारी हासिल करना अनिवार्य है, ताकि आवेदकों को इस पद के आवेदन फोर्म भरने से लेकर आवेदक का इस पद के लिए चयन होने तक किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पढे । 

हमारे आज के इस आर्टिकल के ज़रिये आवेदक भारतीय रेल्वे के इन पदों की पात्रता, आवेदन की तारीख, परीक्षा की तिथि, आवेदक की आयु कितनी होना चाहिए, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है, आवेदन पत्र कैसे भरे, आवेदन पत्र में कौन - कौनसे दस्तावेज़ों की ज़रूरत पढेगी इन सभी विष्यों की जानकारी हमारे इस आर्टिकल के द्वारा दी जा रही है । 

जो भी आवेदक भारतीय रेल्वे के अप्रेंटिसशिप के पद पर भर्ती होना चाह्ते हैं वह हमारे आज के आर्टिकल को पूरा पढ कर सभी प्रकार की आवश्यक जानकारे प्राप्त कर सकते हैं । 


INDIAN RAILWAY NORTHERN REGION APRENTIS RECRUITMENT ELIGIBILITY DETAIL IN HINDI


भारतीय रेल्वे की भर्ती सेल द्वारा जारी नवीनतम घोषणा के अनुसार भारतीय रेल्वे की नोर्थन सेल में अप्रेंटिसशिप के लगभग 3039 पदों पर भर्ती करवाई जाने के लिए आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से भारतीय रेल्वे नोर्थन भर्ती सेल की अधिकारिक वेबसाईट पर भरे जाना चालू हो गए हैं । इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को यह आवेदन पत्र भरने के लिए विभाग द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2024 तक का टाईम दिया है । भारतीय रेल्वे के इन सभी पदों पर भर्ती के आवेदन से लेकर परीक्षा तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से आयोजित की जाएगी । 


POST DETAIL FOR NORTHERN RAILWAY APPRENTISSHIP FORM 2023

  • भारतीय रेल्वे नोर्थर्न रीजन द्वारा अप्रेन्टिसशिप के इन पदों की कुल संख्या 3039 निर्धारित की गई है । 


INDIAN RAILWAY APRENTISSHIP IMPORTANT DATES

  • पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन शुरू करने की दिनांक : 11 दिसम्बर 2023  
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम दिनांक : 11 जनवरी 2024 
  • ऑनलाईन आवेदन शुल्क भरे जाने की अन्तिम दिनांक : 11 जवरी 2024
  • ऑनलाईन परीक्षा की दिनांक : अभी घोषित नहीं की गई है । 

INDIAN RAILWAY NORTHERN CELL APPRENTIS FORM AGE LIMIT


भारतीय रेल्वे के अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में निम्नानुसार होना चाहिए - 

  • सामान्य वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदक की आयु  : 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । 
  • अन्य पिछ्डा वर्ग के आवेदकों की आयु : 15 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना आवश्यक है ।
  • एससी एसटी  वर्ग के आवेदक की आयु : 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । 


EXAMINATION FEE FOR INDIAN RAILWAY NORTHERN REGION APPRENTISSHIP FORM 

  • सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग, तथा अन्य पिछ्डा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क : 100 रु.
  • एससी, एसटी, ऑबीसी, महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क : 00
  • आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आधार पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई इत्यादि से कर सकते हैं । 

QUALIFICATION DETAIL FOR INDIAN RAILWAY NORTHERN REGION APPRENTISSHIP FORM ONLINE

  • भारतीय रेल्वे के इन पदों पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त  से 10 वी क्लास में कम से कम 50 प्रतीशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य  है |
  •  भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संसथा से सम्बंधित ट्रेड मे आईटीआई का  सर्टिफिकेट होना  आवश्यक है । 


IMPORTENT DOCUMENTS FOR FILLING INDIAN RAILWAY APPRENTISHIP FORM ONLINE 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • हाई स्कूल तथा आईटीआई की मार्कशीट 
  • आवेदक का हाल ही में खिंचा हुआ फोटो जिसपर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की दिनांक स्पष्ट रूप से डली हुई हो तथा फोटो का बैकग्राउन्ड सफेद कलर का होना चाहिए, फोटो में आवेदक का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए । 
  • ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी, विक्लांग तथा अन्य केटेगरी होने पर सम्बंधित वर्ग का सर्टिफिकेट । 
  • आवेदक का सिग्नेचर । 
  • आवेदक के पते सम्बंधित दस्तावेज़ । 

HOW TO APPLY FOR INDIAN RAILWAY APPRENTISSHIP FORM ONLINE

भारतीय रेल्वे अप्रेन्टिसशिप के आवेदन करने के लिए आवेदक को नोर्थर्न रेल्वे की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर दसवीं की अंकसूची के आधार पर ऑनलाईन आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आयु, तथा अपने आधार कार्ड के आधार पर अपने पते सम्बन्धित पूरी जानकारी  कर जमा करना होगा ।

आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो आवेदक आवेदन पत्र का भुगतान नहीं करेंगे रेल्वे सेल द्वारा उनके आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा उनको अप्रेंटिसशिप की परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा । 

 इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे दी गई लिंक पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं -

https://www.rrcnr.org/


FREEQUENTLY ASKED QUESTION FOR INDIAN RAILWAY RECRUITMENT CELL NORTHERN RAILWAY APPRENTISSHIP FORM 2023-24 

सवाल - इस पद पर आवेदन करने के लिए आयु की गणना किस आधार पर की जाएगी ?

जवाब -  इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी । 

सवाल - इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है ? 

जवाब - इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है । 

सवाल - भारतीय रेल्वे अप्रेंटिसशिप के आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु कितनी होनी      चाहिए ? 

जवाब - जनरल वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि ऑबीसी को आयु सीमा में 3 वर्ष तथा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष के आरक्षण का प्रावधान है । 

सवाल - भारतीय रेल्वे अप्रेंटिस्शिप के आवेदन फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शुल्क क्या है ? 

जवाब - भारतीय रेल्वे ने अप्रेंटिसशिप के आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रु. का शुल्क निर्धारित किया है जबकि एससी, एसटी तथा सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है । 

सवाल - भारतीय रेल्वे के नोर्थर्न रेल्वे के आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कितनी निर्धारित की गई है ? 

जवाब - आवेदक को इस पद के आवेदन करने के लिए कम से कम हाई स्कूल पास होने के साथ सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है । 

 सवाल ‌‌ - भारतीय रेल्वे ने इन पदों पर आवेदन करने तथा परीक्षा का माध्यम ऑनलाईन रखा है या     ऑफलाईन ? 

जवाब - भारतीय रेल्वे द्वारा इन पदो पर आवेदन से लेकर एक्साम तक की समस्त प्रक्रिया ऑनलाईन आयोजित की जाईगी । 

सवाल - इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किस वेबसाईट पर जाना होगा ? 

जवाब - इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नोर्थर्न रेल्वे की अधिकारिक वेबसाईट की लिंक  https://www.rrcnr.org/   पर जाकर आवेदन पत्र को भरना होगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल