HOW TO PREPRATION FOR UTTAR PRADESH POLICE CONSTABLE SI AND OTHER POST FULL DETAIL IN HINDI
दोस्तों जैसा कि हमने अपने पिछ्ले आर्टिकल के ज़रिये आपक्को बताया था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की घोषणा कर दी गई है । अब इस पोस्ट पर आवेदन का ओफिशियल नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है । इस पद के लिये आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को UP POLICE VACANCY 2023 के एक्साम की तैयारी मे जुट जाना है ।
तो आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे की UP POLICE VACANCY 2023 की तैयारी कैसे करना है । इस पद के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवारो को क्या-क्या पढ्ना होगा तो आइये आज के आर्टिकल से जानते हैं कि हमे UP POLICE VACANCY 2023 की तैयारी कैसे करना होगी ।
HOW TO PREPARE FOR UTTAR PRADESH POLICE VERIOUS POST 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भर्ती परीक्षा मे लगभग 20 लाख लोगो के सम्मिलित होने की सम्भावना है अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा मे सम्मिलित होने क विचार बना रहे हैं तो आपको कढ़ी मेहनत करना होगी क्युकी इस परीक्षा मे प्रत्येक गलत अंक पर 0.25 अंक काटे जाएंगे । इस परीक्षा मे जो प्रश्न पत्र आएगा उसका स्तर हाई स्कूल होगा । परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कम्प्यूटर आधारित होगी । प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश मे आएगा । उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी के लिये अभ्यर्थी के पास नीचे दी गई जानकारी के हिसाब से तैयारी करना होगी ।
1. सामान्य ज्ञान से 38 सवाल 76 नम्बर के होंगे । (GENERAL KNOWLEDGE)
2. सामान्य हिंदी 37 प्रश्न 74 नम्बर के होंगे । (GENERAL HINDI
3. सकारात्मक मानसिक क्षमता 38 प्रश्न 76 नंबरके होंगे । (NUMARICAL AND MENTAL ABILITY)
4. मानसिक अभिरूचि, बुद्धि, एव तार्किक क्षमता 37 प्रश्न 74 नंबर । MENTAL APTITUDE TEST OR INTELLIGENCE QUITIONS AND REASONING)
UP POLICE VACANCY 2023
किसी भी कॉम्पीटिशन एक्साम को पास करने के लिये अभ्यर्थी को सामान्य ज्ञान का होना अत्याधिक आवश्यक होता है, इसके लिये आपको सामान्य ज्ञान की अधिक से अधिक किताबे पढ्ना चाहिये । डेली अख्बार पढ्ना चाहिये और अपनी मात्रभाषा वाले न्यूज़ चैनल को अधिक से अधिक देखना चाहिये जिससे कि अभ्यर्थी को सामान्य ज्ञान की अधिक जानकारी हो ।
UP POLICE VACANCY 2023 सामान्य हिंदी
सामान्य हिन्दी को किसी भी भर्ती परीक्षा का सब्से अच्छा सेक्शन माना जाता है अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी के लिये एम.पी.बक्शी की वस्टुनिष्ठ सामान्य हिन्दी , संजीव कुमार की ल्युसेंट सामान्य हिन्दी, उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा से सम्बंधित किताबो को पढ्ना होगा ।
UP POLICE VACANCY 2023 गणित
किसी भी भर्ती परीक्षा के मे आने वाले प्रश्न पत्रो मे से गणित का प्रश्न पत्र बहुत चुनौती भरा होता है अभ्यर्थी के लिये गणित के सवाल को हल कर पान बहुत मुश्किल होता है UP POLICE भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिये आप्को गणित विषय के लिये आर.एस. अग्रवाल की क्वान्टिटेटिव एप्टिट्यूड , न्यूमेरिकल एबिलिटी, मेजिक बुक ऑफ क्विक बुक आदि पढ सक्ते हैं ।
UP POLICE VACANCY 2023 रीज़निंग
रीज़निंग के लिये अभ्यर्थी आर एस अग्रवाल की मौखिक ओर गैर मौखिक तर्क के लिये एक आधुनिक द्रष्टिकोण तथा अरिहंत की ल्युसेंट रीज़निंग आदि किताबे पढ सक्ते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें