Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

20 दिसंबर 2023

UPSC CDS EXAM 2023-2024 NOTIFICATION OUT | संघ लोकसेवा आयोग सीडीएस परीक्षा की पूरी जानकारी के यहाँ क्लिक करें

UNION PUBLIC SELECTION COMMISSION HAS ANNOUNCED ONLINE RECRUITMENT FORM FOR CDS EXAMINATION 2023-24


  • सन्युक्त रक्षा सेवा परीक्षा एक राष्टीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल मे 2 बार आयोजित किया जाता है । 
  • यह परीक्षा भारतीय सशस्त्र बलो के लिये अधिकारियो की भर्ती के लिये आयोजित की जाती है, जिसमें भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना तथा भारतीय नौसेना शामिल हैं ।  
  • UPSC CDS परीक्षा दो चरणो मे आयोजित की जाती है 1 लिखित परीक्षा ओर 2 साक्षात्कार लिखित परीक्षा ऑफ्लाईन आयोजित की जाती है । 
  • प्रत्येक पेपर के लिये दो घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक पेपर 100 अंको का होता है ।
  •  साक्षात्कार सिविल सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमे एक श्रंखला शामिल होती है जो उम्मीदवारो के व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता और नेत्रत्व गुणो का आंकलन करती   है ।


UPSC CDS 2024 ELIGIBILITY CRITERIA

  • पीएससी राष्ट्रीयता, आयु सीमा और योग्यता के संदर्भ मे पात्रता मानदंड निर्धारित करता है । इस परीक्षा मे आवेदन करने के लिये आवेदक को पीएससी द्वारा निर्धारित किये गये पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा । 
  • राष्ट्रीयता जो उमीदवार इस परीक्षा मे आवेदन करने के लिये इच्छुक हैं  वह भारत के नागरिक उनको भारत की नागरिकता प्राप्त होना चाहिये । 

UPSC CDS 2024 AGE LIMIT

  • इस परीक्षा मे आवेदन करने वाले आवेदको के लिये आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक रखी गई है । 
  • आवेदन करने वाले आवेदको की जन्म दिनांक 1 फरवरी 2001 से लेकर 1 जनवरी 2006 के बीच मे होना चाहिये । 

UPSC CDS 2024 QUALIFICATION DETAIL

  • इंडियन मिलिट्री अकादमी मे आवेदन करने के लिये आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास हो या फिर आवेदक अपनी ग्रेजुएशन की लास्ट साल मे पढाई कर रहा हो ।
  • भारतीय वायु सैना अकादमी के लिये आवेदन करने वाले आवेदको के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त  विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है । 
  • भारतीय नौसेना के लिये आवेदन करने वाले आवेदको के पास विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है तथा उन्होने कक्षा 12 मे भौतिकी से  पढाई की हो । इस लेख से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये कृप्या विभाग के अधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन अवश्य कर लेवे । 

CDS VACANCY 2024 

इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी विभाग के अधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा जारी की जाएगी । जो भी उम्मीदवार सीडीएस की परीक्षा मे शामिल होना चाहते हैं वह संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इस परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल