UPSC KONSE EXAM KARWATA HAI
UPSC का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सिलेक्शन कमीशन होता है जिसे हिन्दी में संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है । UPSC केंद्र सरकार की अधिकृत संस्था है । संघ लौक सेवा आयोग सिर्फ़ ए ग्रेड तथा बी ग्रेड की परीक्षा करवाती है । संघ लोक सेवा आयोग कई तरह के एक्ज़ाम आयोजित करवाती है जैसे कि NDA, इंडियन रेल्वे सेवा परीक्षा, सिविल सर्विसेज़ (IAS, IPS, IFS) इत्यादी ।
UPSC कौनसी परीक्षा आयोजित करवाती है ।
संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार की अधिकृत संस्था है जो हर साल IAS, IPS, IFS, NDA, जैसी कई परीक्षाए आयोजित करवाती है । इसके अलावा UPSC रक्षा सेवाओ की परीक्षा भी आयोजित करवाती है ।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्या है ?
संघ लोक सेवा आयोग लगभग 24 सरकारी सेवाओ की परीक्षा आयोजित करवाती है जैसे कि IAS, IPS, IFS, NDA, लैकिन इसको सिविल सेवा परीक्षा की वजह से ज़्यादा जाना जाता है । सिविल सेवा परीक्षा के लिये आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच मे होना चाहिये । अन्य पिछ्डा वर्ग तथा एस.सी./एस,सी वर्ग के उम्मीदवारो को आयु सीमा मे नियमानुसार छूट दिये जाने का भी प्रावधान है ।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में कितने चरण होते हैं ?
सिविल सेवा परीक्षा में शैक्षणिक योग्यता के बारे में
सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिये आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त किसी भी स्ट्रीम की स्नातक डिग्री होना आवश्यक है । अगर आवेदक ने स्नातक पूरा किया हुआ है तो वह सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिये योग्य है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें