Madhya Pradesh Publice Service Commission has started Online application Process for mp state services and state forest services Recruitment.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है ।इस नोटिफिकेशन के अनुसार लोक सेवा आयोग मे स्टेट सर्विसेज़ तथा स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेज़ के 74 पदो पर भर्ती की ऑनलाईन प्रक्रिया दिनांक 19 जनवरी 2024 से विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर चालू कर दी गई है । इन पदो की पात्रता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढे ।
MPPSC STATE SERVICE AND FOREST SERVICE APPLICATION DATES
MPPSC STATE SERVICES QUALIFICATION DETAIL
इस पद के आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है ।
MPPSC STATE FOREST SERVICES QUALIFICATION DETAIL
इस पद के आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से इंजीनियर की डिग्री होना आवश्यक है ।
MPPSC PRE EXAMINATION FORM AGE LIMIT
MPPSC PRE EXAM PHYSICAL ELIGIBILITY DETAIL
MPPSC STATE SERVICES EXAMINATION POST DETAIL
इस पद के लिये कुल 58 पद निर्धारित किये गए हैं ।
MPPSC STATE FOREST SERVICES EXAMINATION POST DETAIL
MPPSC PRE EXAMINATION FEES
आवेदन शुल्क का भुगतान, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई द्वारा किया जा सकता है ।
HOW TO FILL MPPSC PRE EXAMINATION FORM ONLINE
इन पदो पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदको को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम सम्बंधित पूरी जानकारी अपनी हाई स्कूल की मार्क्शीट के आधार पर भरना होगी।
इसके बाद आवेदक को अपनी पते सम्बंधित जानकारी भर कर अपने दस्तावेज़ अपलोड करना होंगे यह समस्त प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा ।
इस पद के आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx
nice information
जवाब देंहटाएं