Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

11 जनवरी 2024

RAILWAY RPF CONSTABLE SUB INSPECTOR 2250 VACANCY का नोटिफिकेशन जारी आवेदन करने के लिए इस लिंक को ओपन करें

Indian Railway Recruitment cell has announced 2250 vacancies for CONSTABLE AND SUB INSPECTOR RECRUITMENT form. Full detail for Apply Online, Examination Date, Form Filling Last Date, Qualification, Age Detail. full Eligibility Detail in Hindi.

भारतीय रेल्वे भर्ती सेल में  2250 कॉन्स्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर के पदो पर भर्ती के लिये ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी है । इन सभी पदो पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदक पात्रता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढे । 


IMPROTANT DATES FOR FILLING UP RAILWAY RPF VACANCY 2024

भारतीय रेल्वे की भर्ती सेल ने 2250 कॉन्स्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए  आवेदन  पत्र भरे जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।भारतीय रेल्वे भर्ती सेल के इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जल्द चालू कर दी जाएगी । 


RAILWAY RPF CONSTABLE QUALIFICATION DETAIL

इस पद के आवेदन करने के अच्छुक अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बॉर्ड से कम से कम हाई स्कूल पास होना आवश्यक है । 


RAILWAY RPF SUB INSPECTOR QUALIFICATION DETAIL

अभ्यर्थी के पास भारत के किसी भी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है । 


RAILWAY RPF, CONSTABLE AGE LIMIT FULL DETAIL

  1. सामान्य वर्ग - 18 से 25 वर्ष
  2. अन्य पिछ्डा वर्ग - 18 से 25 वर्ष
  3. एससी/एसटी वर्ग - 18 से 30 वर्ष 


RAILWAY RPF, SI AGE LIMIT FULL DETAIL

  1. सामान्य वर्ग - 20 से 25 वर्ष
  2. अन्य पिछ्डा वर्ग - 20 से 25 वर्ष
  3. एससी/एसटी वर्ग - 20  से 30 वर्ष 


INDIAN RAILWAY RPF PHYSICAL MEASUREMENT DETAIL

  • जनरल/ऑबीसी वर्ग  पुरुष अभ्यर्थियो की लम्बाई 165 सेमी होना आवश्यक है
  • महिला आवेदक की लम्बाई 157 सेमी होना आवश्यक है । 
  • एससी/एसटी वर्ग के पुरुष आवेदको की लम्बाई 160 सेमी होना आवश्यक है ।
  • महिला आवेदको की लम्बाई 152 सेमी होना आवश्यक है । 
  • सामान्य तथा ऑबीसी वर्ग के पुरुष आवेदको का सीना सामान्य 80 सेमी तथा चौडा करने के बाद 85 सेमी होना आवश्यक है । 
  • एससी/एसटी वर्ग के आवेदको का सीना सामान्य स्थिती में 76.2 सेमी तथा चौडा करने के बाद 81.2 सेमी होना आवश्यक है । 


RAILWAY RPF CONSTABLE. SI RECRUITMENT 2024 EXAM PETTERN.


परीक्षा का समय 90 मिनट का रहेगा तथा 120 नम्बर के ऑब्जेक्टिव टाईप के प्रश्न पूछे जाएंगे । इस परीक्षा मे निम्न्लिखित विषयो के प्रश्न प्रश्न पत्र रहेंगे । 

  1. सामान्य जागरुकता  ‌‌-   50 प्रश्न
  2. अंक गणित - 35 प्रश्न
  3. सामान्य बुद्धी और तर्क शक्ति - 35 प्रश्न 
  4. सब इंस्पेक्टर के पद की परीक्षा का पैटर्न स्नातक के सब्जेक्ट पर आधारित होगा । 
  5. कॉन्स्टेबल का परीक्षा पत्र हाई स्कूल पैटर्न पर आधारित होगा । 


INDIAN RAILWAY CONSTABLE, SUB INSPECTOR EXAMINATION FEES

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा आवेदन शुल्क अभी निर्धारित नही किया गया है । 


HOW TO APPLY FOR INDIAN RAILWAY CONSTABLE AND SI POST 2024

इस पद के आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक है । अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन पत्र को अपनी हाई स्कूल की मार्क्शीट के आधार पर भर कर ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करना होगा । 

इस पद के आवेदन की सम्पुर्ण प्रक्रिया भारतीय रेल्वे की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाईन आधारित पूरी की जा सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल