Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

09 जनवरी 2024

UP POLICE COMPUTER OPERATOR PROGRAMMER APPLICATION 2024 आवेदन प्रक्रिया शुरू यहाँ जाने आवेदन कि पूरी प्रोसेस

UP Police hase announced Computer Operator &  Programmer Recruitment for 985 Post. form start date 08 january 2024 read this article for complete eligibilty detail for UP Police Examination 2024.


उत्तर प्रदेश पुलिस मे कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर के 985 खाली पदो पर भर्ती के आवेदन पत्र चालू कर दिये गये हैं इन पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक की योग्यता, आयु, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है । इस भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पोलिस रिक्रुट्मेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर पूरी की जा सकेगी 


UP POLICE PROGRAMMER FULL VACANCY DETAIL


यूपी पोलिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक की पात्रता आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की लास्ट डेट, आवेदन शुल्क, उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर के पद की परीक्षा तिथि तथा अन्य जानकारी जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

 

UP POLICE COMPUTER OPERATOR PROGRAMMER START AND LAST DATE


इस पद के आवेदन फॉर्म दिनांक 07 जनवरी 2024 को चालू कर दिये गये हैं तथा आवेदन करने की अंतिम दिनांक 28 जनवरी 2024 घोषित की गई है । यदि आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में कोई गलती हो जाती है तो आवेदक 30 जनवरी 2024 से पहले आवेदन पत्र मे सुधार कर सकता है । 


UTTARA PRADESH POLICE PROGRAMMER TOTAL POST


  • कम्प्यूटर ओपरेटर कुल - 930 पद
  • सामान्य वर्ग - 381 पद
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग - 91 पद
  • अन्य पिछ्डा वर्ग - 249 पद
  • एससी - 193 पद
  • एसटी - 16 पद
  • प्रोग्रामर कुय पद - 55
  • सामान्य वर्ग - 24 पद
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग - 05 पद
  • अन्य पिछ्डा वर्ग - 14 पद
  • एससी - 11 पद
  • एसटी - 01 पद


UTTARA PRADESH POLICE PROGRAMMER AGE LIMIT FULL DETAIL


  • कम्प्यूटर ओपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है । 
  • प्रोग्रामर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो की आयु 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है । 
  • अन्य पिछ्डा वर्ग के आवेदक को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है । 
  • एससी/एसटी वर्ग के आवेदको को आयु सीमा में 5 वर्ष की छ्ट का प्रावधान है । 


UP POLICE COMPUTER OPERATOR PROGRAMMER VACANCY QUALIFICATION 


COMPUTER OPERATOR


किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित संकाय से फीज़िक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ्स विषय से पास होना आवश्यक है ।             या

डिप्लोमा इन कम्प्यूप्यूर एप्लीकेशन या आईटी या इलैक्ट्रोनिक मे इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी इस पद के लिये आवेदन करने के लिये पात्र होगा । 

PROGRAMMER

अभ्यर्थी का एनआईएलाईटी के ए लेवल एक्साम के  साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है । 

                                 या 

जिन आवेदकों ने बीएससी विषय में कम्प्यूप्यूर विज्ञान या आईटी या इलैक्ट्रोनिक्स या पीजीडीसीए किया हो ऐसे  आवेदक इस पद के परीक्षा पत्र देने के लिए योग्य माने जाएंगे ।   


UP POLICE COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMER EXAM FEES


इस पद के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो को 450 रुप्ये का आवेदन शुल्क विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन पत्र भरते समय दिया जाना अनिवार्य है । बिना आवेदन शुल्क के आवेदन मान्य नही किया जाएगा । 


UP POLICE COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMER EXAM DATE


उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ओपरेटर तथा प्रोग्रामर के पदो की परीक्षा तिथि अभी विभाग द्वारा घोषित नही की गई है । इस पद की परीक्षा ऑनलाईन बैस रहेगी । 


HOW TO FILL UP POLICE COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMER FORM ONLINE


इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश पोलिस रिक्रुट्मेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट https://pg2.onlinereg.co.in/ पर जाकर अपनी हाई स्कूल की मार्क्शीट के अनुसार अपने पर्सनल डाटा को भर कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा । 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल