Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

06 फ़रवरी 2024

PUNJAB NATIONAL BANK SO NOTIFICATION OUT FOR 1025 SPECIAL OFFICER RECRUITMENT 2024 आवेदन ऐसे करें

Punjab National bank (PNB) has Published Official Notification for the Vacancy of Special Officer for 1025 Post Read full Article for more information.

पंजाब नेशनल बैंक की अधिकारिक वेबसाईट पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में 1025 स्पेशल अधिकारियो की भर्ती के ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया विभाग द्वारा चालू कर दी गई है । इस पद की पात्रता, आवेदन दिनांक, परीक्षा की तिथि, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है । 


PUNJAB NATIONAL BANK POST DETAIL

  1. क्रेडिट ऑफिसर के पद पर कुल रिक्तिया 1000
  2. प्रबंधक फॉरेक्स के पद पर कुय रिक्तिया 15 
  3. प्रबंधक साइबर सुरक्षा के पद पर कुल रिक्तिया 05
  4. वरिष्ट्थ प्रबंधक साइबर सुरक्षा के पद पर कुल रिक्तिया 05  


IMPORTANT DATES FOR PNB CREDIT OFFICER RECRUITMENT 2024

  1. ऑनलाईन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 07 फरवरी 2024 
  2. ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 25 फरवरी 2024  
  3. ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक : 25 फरवरी 2024


PUNJAB NATIONAL BANK SO EXAM FEES

  1. सामान्य/ऑबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदको के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क : 1180 रुप्ये 
  2. एससी/एसटी तथा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क :  59 रुप्ये 

सभी वर्ग के आवेदक विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के ज़रिये से ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं । बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का ऑफलाईन तथा बिना आवेदन शुल्क का आवेदन मान्य नही किया जाएगा ।


PUNJAB NATIONAL BANK AGE LIMIT DETAIL

पंजाब नेशनल बैंक के आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्नानुसार होना चाहिए । 

  1. क्रेडिट ऑफिसर के पदो पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के आवेदको की आयु 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये । 
  2. मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के आवेदको की आयू 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये ।
  3. सीनियर मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियो की आयू 27 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये । 
  4. आर्क्षित वर्ग के आवेदको को आयु सीमा में आरक्षण पंजाब नेशनल बैंक की अधिकारिक गाईडलाईन के अनुसार दिया जाएगा ।


PUNJAB NATIONAL BANK PNB QUALIFICATION DETAIL

क्रेडिट ऑफिसर के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास इन्सटीट्यूट ऑफ़ चार्टरड अकाउंटेंट से सीए की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है । 

                                                       या

इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट ऑफ इण्डिया से कॉस्ट मेनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए ) की डिग्री प्राप्त होना चाहिये ।  

                                                        या

सीएफए संस्थान (यूएसए) से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए)  की डिग्री प्राप्त होना चाहिये । 

                                                        या

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको से वित्त मे वोशेषग्यता के साथ एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री प्राप्त होना चाहिये । 


प्रबंधक फॉरेक्स के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्नानुसार पात्रता होना चाहिये 

एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंको के साथ वित्त अंतरराष्ट्रीय व्यापार मे एमबीए या पीजीडीएम य उसके समकक्ष डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है । 


प्रबंधक साइबर सुरक्षा के पदो पर आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्नानुसार पात्रता होना चाहिये ।

एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंको के साथ कम्प्यूटर विग्यान/ सूचना प्रोद्योगिकी/इलैक्ट्रोनिक्स एव कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एम.सी.ए. की डिग्री प्राप्त होना चाहिये । 


HOW TO FILL PNB CREDIT OFFICER EXAM FORM ONLINE


पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट ऑफिसर के आवेदन फॉर्म भरने के लिये आवेदको को बैंक की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर जमा करना होंगे । 

आवेदक अपने आवेदन फॉर्म की समस्त जानकारी अपनी हाई स्कूल की मार्क्शीट के आधार पर भर कर आवेदन शुल्क जमा कर के आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं । 

आवेदन पत्र भरने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे   https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ्ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे    https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल