Central Teacher Eligibility Tets (CTET) online form starts on 07 March 2024. Interested Candidate can read full Artical for more information.
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्ड्री एजुकेशन द्वारा हाल ही में अधिकारिक वेबसाईट पर सीटीईटी के पद पर भर्ती के आवेदन प्रारम्भ कर दिये गए हैं ।
इन पदों पर आवेदन करने की ऑनलाईन प्रक्रिया दिनांक 07 मार्च 2023 से विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर चालू कर दी गई है ।
इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में पात्रता सम्बंधित पूरी जानकारी दी जा रही है ।
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) 2024 APPLICATION DATES
CTET 2024 EXAM FEES DETAIL IN HINDI
CTET 2024 AGE LIMIT
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष रखी गई है ।
सीबीएसई द्वारा इस पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है ।
CTET 2024 QUALIFICATION DETAIL
प्राईमरी शिक्षक के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर से हायर सेकण्ड्री पास होने के साथ नीचे दिये गए सब्जेक्टो में से किसी एक में या तो पास होना आवश्यक है या फिर उस सब्जेक्ट के आखरी साल की पढाई चल रही हो -
- डी.एल.एड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन )
- चार वर्ष का बी.एल.एड (बैचलर इन एलिमैंट्री एजुकेशन )
- दो वर्ष का डी.एड (डिप्लोमा इन एजुकेशन )
- एक साल का बी.एड (बैच्लर इन एजुकेशन )
HOW TO APPLY FOR CTET 2024
इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक को विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदक के पास कोई भी पहचान सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर परिचय पत्र, ड्राईविंग लायसेंस इत्यादि का होना आवश्यक है इस्के अलावा आवेदक के पास, शिक्षा सम्बंधित दस्तावेज़, पासपोर्ट आकार का कलर फ़ोटो, पिछ्डा वर्ग, या एससी एसटी वर्ग, या किसी अन्य आरक्षित कैटेगिरी का होने पर जाति सम्बंधित दस्तावेज़ का होना आवश्यक है ।
इस पद के आवेदनक करने के आवेदक नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें