Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

23 मार्च 2024

DELHI DISTRICT COURT MOST AWAITED VERIOUS POST आवेदन प्रक्रिया चालू ऐसे करें आवेदन

DELHI DSSSB RECRUITMENT FULL DETAIL FOR DELHI DISTRICT COURT VARIOUS POST APPLICATION PROCESS IN HINDI

दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिनांक 20 मार्च 2024 से दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के कई पदों पर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है । इन पदों पर आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल के द्वारा नीचे दी गई है । 


DSSSB DELHI DISTRICT COURT VERIOUS POST FULL DETAIL IN HINDI


दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अलग अलग पदों पर लगभग 142 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाईन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गई है । इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा । इस पद को भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन आधारित होगी । 


DELHI DISTRICT COURT VERIOUS POST IMPORTENT DATES DETAIL IN HINDI 


  • ऑनलाईन आवेदन शुरू होने की दिनांक    -    20 मार्च 2024
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम दिनांक  - 18 अप्रिल 2024 
  • ऑनलाईन फीस भरने की अंतिम दिनांक - 18 अप्रिल 2024 
  • परीक्षा की दिनांक     - अभी घोषित नही हुई है । 


DELHI DSSSB DISTRICT COURT EXAM FEE DETAIL IN HINDI 


  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुप्ये निर्धारित किया गया है । 
  • एससी/एसटी/ तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है । 
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई द्वारा कर सकते हैं । 


DELHI DISTRICT COURT POST VISE RECRUITMENT DETAIL IN HINDI 


  • बुक बाइंडर के पदों की कुल संख्या - 01 
  • डाटा एंट्री ओपरेटर ए ग्रेड - 02 पद
  • चौकीदार के कुल पद - 13
  • ड्रायवर के कुल पद - 12
  • प्रोसेस सर्वर के कुल पद - 03
  • पियोन/ डाक पियोन/ ऑर्डर्ली के कुल पद  - 99
  • सफाई कर्मचारी के कुल पद - 12


QUALIFICATION DETAIL FOR DSSSB DELHI HIGH COURT RECRUITMENT 2024 IN HINDI


बुक बाईंडर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल पास हो तथा बुक बाईंडिंग का एक्स्पीरियंस होना आवश्यक  है |

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक  भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकण्ड्री पास हो तथा कम्प्यूटर फील्ड में आईटीआई में डिप्लोमा हो और कम्प्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है । 

चौकीदार के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । 

ड्रायवर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हाई स्कूल की परीक्षा पास होने के साथ लाईट मोटर व्हीकल का लायसेंस और 2 साल का ड्रायविंग का एक्स्पीरियंस होना आवश्यक है । 

प्रोसेस सर्वर के पद के आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल पास होने के साथ लाईट मोटर व्हीकल ड्रायविंग लायसेंस तथा 2 साल का ड्रायविंग एक्स्पीरियंस होना आवश्यक है । 

पियोन/ऑर्डर्ली/डाक पियोन के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हाई स्कूल पास होना आवश्यक है । 

सफाई कर्मचारी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हाई स्कूल पास होना चाहिए ।


AGE LIMIT FOR DSSSB DELHI DISTRICT COURT RECRUITMENT 2024


  • सामन्य वर्ग के आवेदक की आयु - 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है । 
  • अन्य पिछ्डा वर्ग, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिये जाने का प्रावधान है । 


HOW TO APPLY FOR DELHI HIGH COURT 2024 VERIOUS POST ONLINE 

दिल्ली हाई कोर्ट के इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपनी हाई स्कूल की मार्क्शीट के आधार पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर पूरा किया जाना है । 

इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास हाई स्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, लागू होने पर जाति सम्बंधित दस्तावेज़ पासपोर्ट आकार का फोटो जिसका बैकग्रान्ड सफेद हो ओर फोटो पर आवेदक का नाम और फोटो खिंचवाने की दिनांक लिखी हुई हो । 

इस पद के आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट की लिंक - http://dsssbonline.nic.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल