Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

22 मार्च 2024

NAVODAYA VIDYALAYA NON TEACHING STAFF RECRUITMENT 2024 DETAIL IN HINDI

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI (NVS) HAS STARTED ONLINE APPLICATION PROCESS FOR 1377 NON TEACHING STAFF RECRUITMENT 2024

मीडिया सोर्सेस के अनुसार जवाहर नवोदय स्कूल में नोन टीचिंग स्टाफ़ की लगभग 1377 पदों पर विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाईन मोड पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही चालू होने वाली  है, जवाहर नवोदय विद्यालय के इन नोन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस आर्टिकल के ज़रिये इन पदों की पात्रता सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 


NAVODAYA VIDYALAYA NON TEACHING STAFF SELECTION PROCESS

जवाहर नवोदय विद्यालय के नोन टीचिंग स्टाफ के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया विद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाईन ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर की जाएगी । आवेदन पत्र भरने वाले आवेदकों को एक्साम सेंटर पर जाकर ऑनलाईन परीक्षा देनी होगी जो अभ्यर्थी एक्साम में पास हो जाएंगे उनको इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाएगा । 


NAVODAYA VIDYALAYA FORM DATES

नवोदय विद्यालय के नोन टीचिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने की तिथि विभाग द्वारा अभी घोषित नहीं की गई है । इन पदो पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी ।


NAVODAYA VIDYALAYA VACANCY DETAIL IN HINDI

  1.  फीमेल स्टाफ नर्स ग्रुप बी    -    121 पद
  2.  असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ग्रुप बी - 05 पद
  3.  ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी - 12 पद
  4.  जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर - 04 पद
  5.  लीगल असिस्टेंट - 01 पद
  6.  स्टेनोग्राफर ग्रुप सी - 23 पद 
  7.  कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रुप सी - 02 पद 
  8.  केटरिंग सूपरवाईज़र ग्रुप सी - 78 पद 
  9.  जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेंट ग्रुप सी - 21 पद 
  10.   जूनियर सेक्रेटियत असिस्टेंट ग्रुप सी - 360 पद 
  11.   इलैक्ट्रोशियन कम प्लम्बर ग्रुप सी - 128 पद  
  12.  लेब अटेंडेंट ग्रुप सी - 161 पद 
  13.  मेस हेल्पर ग्रुप सी - 442 पद 
  14.  मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप सी - 19 पद 

NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI GROUP B AND C QUALIFICATION DETAL


फीमेल स्टाफ नर्स ग्रुप बी के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्य्ता प्राप्त संस्था से नर्सिंग में बी,एस. सी किया हो । 
                                                    या
भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से नर्सिंग में बी.एस.सी ओनर्स  किया हो । 
                                                    या
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से नर्सिंग में पोस्ट बेसिक  । 
इस के अलावा नर्स अथवा मिड्वाईफ के रूप में रजिस्टर्ड होने के साथ 50 बेड के अस्पताल से ढाई साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना आवश्यक है । 

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ग्रुप बी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से तीन वर्ष की स्नातक डिग्री होने के साथ केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन संस्था से फाईनेंशियल मेटर मे तीन साल का एक्सपीरियन्स होना आवश्यक है । 

ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से तीन वर्ष की बी.कॉम डिग्री होने के साथ भारत की सरकारी अथ्वा अर्ध सरकारी संस्था से अकाउंटिंग में तीन वर्ष का एक्स्पीरियस होना आवश्यक है । 

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास भारत की मान्यता प्राप्त किसी भी विषय (हिंदी ओर इंग्लिश विषय)  के साथ मास्टर ड्ग्री होना आवश्यक है । 

लीगल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है । इसके अलावा अभ्यर्थी के पास भारत की किसी भी सरकारी संस्था से वकालत में कम से कम तीन वर्ष का एक्स्पीरियंस होना आवश्यक है । 
इसके अलावा अभ्यर्थि के पास कम्प्यूटर पर कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है तथा हिंदी और इंग्लिश भाषा में काम करने का एक्स्पीरियंस हो । 

स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से हायर सेकण्ड्री पास होना आवश्यक है । 80 वर्ड पर मिनट का डिक्टेशन की स्पीड होना आवश्यक है । 

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रुप सी के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से बी.एस.सी नर्सिंग या आई.टी मे बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होना आवश्यक है ।
 
केटरिंग सूपरवाईज़र ग्रुप सी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज़्म से होटल मेनेजमेंट की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है ।

जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेंट ग्रुप सी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से हायर सेकण्ड्री पास होने के साथ टायपराटर पर हिन्दी में 25 वर्ड पर मिनट तथा इंग्लिश में 30 वर्ड पर मिनट की स्पीड होना आवश्यक है । 

इलैक्ट्रोशियन कम प्लम्बर ग्रुप सी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से हाई स्कूल पास होने  के साथ इलैक्ट्रिशियन या वायरमैन ट्रेड से दो साल का आईटी आई किया हो ।
इसके अलावा आवेदक के पास इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन, वायरिंग और प्लम्बिंग का दो साल का एक्स्पीरियंस होना आवश्यक है । 

लेब अटेंडेंट ग्रुप सी के पद पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदको के पास हाई स्कूल पास का सर्टिफिकेट होने के होने के साथ लेबोरेटरी में डिप्लोमा होना आवश्यक है । 
या भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से विग्यान संकाय से हायर सेकण्ड्री पास हो । 
मेस हेल्पर ग्रुप सी के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास हाई स्कूल पास होने के साथ सरकारी विभाग में मेस कार्य का अनुभव होना आवश्यक होना आवश्यक है ।

मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप सी के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास हाई स्कूल पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है । 


AGE LIMIT FOR JNV NON TEACHING STAFF RECRUITMENT 2024


इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गई है । 
  1. जनरल वर्ग के आवेदकों की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष । 
  2. अन्य पिछ्डा वर्ग के आवेदको की आयु 18 से 33 वर्ष । 
  3. एससी एसटी वर्ग के आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । 

HOW TO APPLY FOR NVC NON TEACHING STAFF BHARTI ONLINE

इन सभी पदो की आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को नवोदय विद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा । आवेदक नीचे दी गई लिंक पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं । 


 

4 टिप्‍पणियां:

लेबल