Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

19 मई 2024

UPSC CDS 2 APPLICATION FORM 2024 इस पद कि पूरी आवेदन प्रक्रिया और पात्रता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

UPSC CDS 2 ONLINE APPLICATION START INTERESTED CANDIDATES CAN READ FULL ARTICLE FOR MORE INFORMATION.

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग हर साल अप्रिल तथा सितम्बर माह में सन्युक्त रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन करता है, हर साल की तरह इस साल भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रिल माह की सन्युक्त रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है जबकि सितम्बर माह की परीक्षा का आयोजन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में सन्युक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2- 2024 के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने का की प्रक्रिया चालू कर दी गई है । संघ लोक सेवा आयोग के नवीनतम नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस 2 के लिए कुल 459 पदों पर भर्ती के ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया चालू कर चुका है । इस पद की परीक्षा में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले आवेदक को परीक्षा फोर्म भरने से अपनी पात्रता सम्बन्धित पूरी जानकारी हासिल कर लेना चाहिए । 


PICTURE OF UPSC CDS 2 EXAM FORM 2024




UPSC CDS 2 EXAM 2024 DETAILED APPLICATION PROCESS

संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीडीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कितनी होना चाहिए, आवेदक की आयु कितनी होना चाहिए, इस पद पर आवेदन करने की प्रारम्भ तथा अन्तिम तिथि क्या है, परीक्षा की तिथि क्या है, पदों की संख्या कितनी है, आवेदन पत्र में दस्तावेज़ क्या - क्या लगेंगे तथा आवेदन पत्र कैसे भरें इन सभी पोइंट्स की जानकारी हमारे आज के आर्टिकल के माध्यम से दी जा रही है, तथा संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाईट की डायरेक्ट लिंक भी इस आर्टिकल के अन्त में दी गई है । 


APPLICATION FEE FOR UPSC CDS 2 EXAMINATION FORM 2024

  1. सामान्य वर्ग, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क : 100 रु.
  2. एससी तथा एसटी वर्ग के आवेदको को आवेदन शुल्क भुगतान से मुक्त रखा गया है । 
  3. आवेदक अपना आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा यूपीआई के द्वारा कर सकते हैं 

IMPROTENT DATES FOR UPSC CDS 2 EXAMINATION 2024

ऑनलाईना आवेदन पत्र भरे जाने की प्रारम्भ तिथि - 15 मई 2024
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की आखरी तारीख - 04 जून 2024 शाम के 6 बजे तक 
ऑनलाईन आवेदन पत्र में की लिंक खुलने की तारीख  - 05 जून 2024
ऑनलाईन आवेदन पत्र में सुधार की लिंक बन्द होने की तारीख - 11 जून 2024
प्रथम परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि - 01 सितम्बर 2024
परेक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - अगस्त 2024


UPSC CDS 2 TOTAL POST -

पदों की कुल  संख्या 459 निर्धारित की गई है, सभी विभागों के लिए अलग अलग पदों की संख्या नीचे दी गई है ।

  1. इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादुन  : 100
  2. इंडियन नवल अकादमी आईएमए : 32
  3. भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद : 32
  4. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए : 276
  5. महिला ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी : 19 

QUALIFICATION DETAIL - 

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग - अलग निर्धारित की गई है यहा पदवार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी जा रही है - 

  1. इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादुन  : भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास ।
  2. इंडियन नवल अकादमी आईएमए : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त हो । 
  3. भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद : किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा हायर सेकण्डरी की परीक्षा गणित तथा भौतिक विग्यान से की हो औरकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा  इंजीनियरिंग में  स्नातक उपाधि प्राप्त हो । 
  4. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त हो । 
  5. महिला ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त हो । 


MODE OF SELECTION FOR UPSC CDS 2 RECRUITMENT 2024  -

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सन्युक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2 - 2024 की सिलेक्शन प्रक्रिया दो भागों में पूरी की जाएगी जिनको प्रथम राउंड  तथा द्वीतीय राउंड के नाम से जाना जाता है । प्रथम राउंड की परीक्षा ऑनलाईन सीबीटी आधारित होगी जिसमे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देना होगी । इस परीक्षा में वस्टुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक सवाल में चार ओप्शन दिये जाएंगे, परीक्षार्थी को इन चार ओप्शन में से एक सही ओप्शन पर क्लिक करना होगा । द्वीतीय राउंड की परीक्षा ऑफलाईन मोड पर आयोजित की जाएगी जिसमें परीक्षार्थी का इंटर्व्यू लिया जाएगा । 


AGE LIMIT FOR UPSC CDS 2 EXAM 2024 -


  1. सामान्य वर्ग के आवेदकों की न्यूनतम आयु : 20 साल 
  2. सामान्य वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु : 24 साल 
  3. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयुसीमा में आरक्षण नियमानुसार दिया जाएगा । 

IMPORTANT DOCUMENTS DETAIL FOR UPSC CDS 2 EXAM FORM  2024 - 


संघ लोक सेवा आयोग सीडीएस 2 - 2024 के पद पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय इन सभी दस्तावेज़ों की आवश्यका हो सकती है - 

  1. हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी तथा स्नातक की परीक्षा का प्रमाण पत्र । 
  2. आवेदक का आधार कार्ड, या पहचान सम्बन्धित अन्य दस्तावेज़ । 
  3. मोबाईल नम्बर जिसपर आवेदक ऑटीपी प्राप्त कर सके तथा सीडीएस की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सके । 
  4. आवेदक की ईमेल आईडी । 
  5. अन्य पिछ्डा वर्ग,  एससी, एसटी आरक्षित वर्ग का होने पर जाति प्रमाण पत्र 
  6. आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग का होने पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
  7. अन्य किसी वर्ग का होने पर सम्बंधित वर्ग का प्रमाण पत्र 
  8. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो जिसमे आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तारीख लिखी हुई हो, फोटो आवेदन की दिनांक से तीन महीने से ज़ादा पुराना नही होना चाहिए, फोटो का बैक्ग्राउंड सफेद रंग का होना चाहिए, आवेदक के दोनो कान सही तरीके से दिखाई देना चाहिए । 
  9. आवेदक का सिग्नेचर । 

HOW TO APPLY FOR UPSC CDS 2 EXAMINATION FORM 2024 

  1. इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर सीडीएस 2 की परीक्षा के सम्बन्ध में जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ लेना चाहिए तथा अपनी पात्रता जांच लेना चाहिए । नोटिफिकेशन पढ लेने के बाद आवेदक सीडीएस 2 परीक्षा के आवेदन करने की लिंक पर जाकर इस प्रक्रिया के द्वारा अपना आवेदन पत्र आसानी से भर सकता है । 
  2. सबसे पहले आवेदक यहाँ क्लिक कर के सीडीएस 2 परीक्षा के लोगिन पेज पर चला जाएगा । 
  3. उसके बाद आवेदक को लोगिन पेज पर नया रजिस्ट्रेशन करें का ओप्शन दिखाई दे रहा होगा आवेदक उस पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन फोर्म पर चला जाएगा । 
  4. रजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक को सबसे पहले अपना नाम हाई स्कूल के प्रमाणपत्र के आधार पर डालना होगा तथा दोबारा अपने नाम को वेरिफाई करना होगा । 
  5. इसके बाद आवेदक को दूसरा ओप्शन दिख रहा होगा क्या आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं उस ओप्शन पर आपको नहीं का ओप्शन चुनना होगा । 
  6. उसके बाद आवेदक को अपना लिंग चुनना होगा और अपने लिंग को वेरिफाई करना होगा । 
  7. अब आवेदक को उसके हाई स्कूल के सर्टिफिकेट के आधार पर आवेदक की जन्म दिनांक सही से डालना होगी तथा जन्म दिनांक को वेरिफाई करना होगा । 
  8. इसके नीचे आवेदक को पिता के नाम के ओप्शन में अपने पिता का नाम कक्षा 10वी के सर्टिफिकेट के आधार पर डालना होगा । 
  9. उसके नीचे आवेदक को अपनी माता का नाम कक्षा 10वी के आधार पर सही - सही डालना होगा  | 
  10. उसके बाद आवेदक को अपनी माईनोरिटी स्टेटस में हा या ना का ओप्शन चुनना होगा यदि आवेदक हाँ का ओप्शन चुनता है तो  आवेदक के पास मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध इत्यादि वर्ग खुल जाएंगे आवेदक जिस भी वर्ग से सम्बन्ध रखता हो उस वर्ग को चुन ले। 
  11. इसके बाद आवेदक को अपना मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आईडी डाल देना है जिसपर आवेदक ओटीपी तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहता है । 
  12. अब आवेदक को हाई स्कूल का रोल नम्बर बिलकुल सावधानी पूर्वक डाल देना है । 
  13. इसके बाद आवेदक को दो सिक्युरिटी सवाल चुनना होंगे इन सवालों को चुनने का फायदा यह है कि यदि आवेदक अपना सीडीएस का लोगिन पासवर्ड भूल जाता है तो वह इन सिक्युरिटी सवालों के माध्यम से अपना पासवर्ड बदल सकता है । 
  14. इस पेज पर सबसे आखरी में आवेदक को केप्चा कोड की इमेज दी गई होगी आवेदक उस इमेज में दिये गए अक्षरों को नीचे केप्चा कोड भरें वाले ओप्शन पर डाल दें । 
  15. इसके बाद आवेदक अपनी डिटेल को दोबारा से चेक कर के सबमिट बटन पर क्लिक कर दें । 
  16. अब आवेदक के द्वारा दिये गए मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नम्बर और वन टाईम पासवर्ड आ जाएगा । आवेदक को प्रथम बार लोगिन करने के लिए अपना ईमेल आईडी तथा जो वन टाईम पासवर्ड उसके मोबाईल और ईमेल पर आया है उसको डालकर लोगिन करें ओप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  17. इसके बाद आवेदक को पासवर्ड चेंज करें का ओप्शन दिखाई देगा जिसमे आवेदक को अपना वन टाईम पासवर्ड डालना होगा तथा उसके नीचे नया पासवर्ड वाले ओप्शन पर अपना नया पासवर्ड बना लेना होगा । 
  18. नया पासवर्ड बन जाने के बाद आवेदक को दोबारा अपना ईमेल आईडी तथा नया पासवर्ड डालकर लोगिन कर लेना होगा । 
  19. अब आवेदक को सीडीएस अपने दस्तावेज़ अपलोड करके ऑनलाईन आवेदन पत्र के शुल्क को जमा कर के अपना आवेदन पूरा कर लेना होगा तथा आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सम्भाल कर रख लेना होगी । 
  20. इस पद के आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे । 

यह भी पढें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल