Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

09 जुलाई 2024

INDIAN AIR FORCE अग्निवीर वायु CEN 02/2025 RECRUITMENT FORM START आवेदन यहाँ से करें

INDIAN AIR FORCE AGNIVEER VAYU INTAKE 02/2025 RECRUITMENT FORM STARTS

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु इनटेक 02/2025 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है | यह भर्ती उन सभी युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है जो भारतीय वायु सेना में शामिल हो कर देश की रक्षा करने का सपना देखते हैं | इस नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर वायु इनटेक 02/2025 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 08 जुलाई 2024 से चालू कर दी गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी | इस भर्ती के तहत भारत के ऐसे बेरोजगार युवा और युवतियाँ अपना आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकते हैं जिनकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच हो | 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु इनटेक 02/2025 की सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता, आवेदन शुल्क और इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे | अप हमारे इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी से अग्निवीर वायु इनटेक 02/2025 की आवेदन प्रक्रिया को समझ सकते हैं और इस पद पर आवेदन करके इस भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं | 


आज के आर्टिकल में हम इन बिन्दुओ की जानकारी देने जा रहे हैं - 

  1. अग्निवीरवायु ईनटेक 02/2025 भर्ती की जानकारी 
  2. परीक्षा शुल्क की जानकारी 
  3. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी 
  4. फिजिकल फिटनेस की जानकारी 
  5. आवेदन पत्र से संबंधित सभी तारीखों की जानकारी 
  6. आवेदक की उम्र संबंधित जानकारी 
  7. अग्निवीरवायु की परीक्षा के चरणों की जानकारी 
  8. अग्निवीरवायु का फोर्म भरने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज़ों की जानकारी 

अग्निवीर वायु की अधिकारी वेबसाइट, आवेदन फोर्म भरने की लिंक और अग्निवीरवायु इनटेक 02/2025 की पीडीएफ की लिंक |

AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025 RECRUITMENT DETAIL

भारतीय वायु सेना ने अगनीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से चालू कर दी है इस की आवेदन प्रक्रिया दिनांक 28 जुलाई 2024 को रात के 11 बजे तक चलेगी | भारतीय वायुसेना अगनईवीर के इन पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी | इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी जा रही है | 


APPLICATION FEE FOR AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025

भारतीय वायुसेना अग्निवीरवायु के पद पर आवेदन करने के लिए 550 रुपये का परीक्षा शुल्क जीएसटी के साथ जमा करना होगा | 


QULIFICATION DETAIL FOR SCIENCE SUBJECT 

भारतीय वायु सेना अग्नीवीर भरती मै पात्र होने के लिये आवेदक के पास गणित, भौतिकी तथा अंग्रेज़ी विषय मे 50 प्रतीशत नम्बर से हायर सेकंड्री पास होना आवश्यक है  और अंग्रेज़ी विषय मे 50 प्रतिशत नम्बर होना आवश्यक है ।

                                                                            या

आवेदक को मेथमैटिक्स (मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रोनिक्स, ओटोमोबाइल, कम्प्यूटर विग्यान, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलोजी तथा इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी) मे से किसी एक मे  कम से कम 50 प्रतिशतअ नम्बर से पास होना आवश्यक है । 


                                                                         या

आवेदक को 2 साल का मैथ्स तथा फीज़िक्स  वोकेशन कोर्स 50 प्रतिशत नम्बर से तथा अंग्रेज़ी विषय मे 50 प्रतिशत नम्बर से पास होना आवश्यक  है । 


QUALIFICATION DETAIL OTHER THAN SCIENCE SUBJECT


आवेदक को हायर सेकंड्री मे सभी विषयो का मिला के 50 प्रतिशत नम्बर तथा अंग्रेज़ी विषय मे 50 प्रतिशत नम्बर से पास होना आवश्यक है । 

                                                                        या

आवेदक को हायर सेकंड्री मे वोकेशन कोर्स मे सभी विषयो का मिला के 50 प्रतिशत नम्बर तथा अंग्रेज़ी विषय मे 50 प्रतिषत नम्बर होना आवश्यक है ।


MEDICAL STANDERED FOR AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025

लम्बाई 

पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए | 
महिला आवेदकों की लम्बाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए |

सीना 

पुरुष आवेदकों का सीना कम से कम 77 सेमी होना चाहिए और 05 सेमी फूलना चाहिए |


IMPORTANT DATES FORM AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025


  1. भारतीय वायुसेना अग्नीवीर के पदो पर भर्ती करने के लिये वायुसेना द्वारा आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2024 को चालू कर दी गई है ।
  2. इस पद के लिये आवेदन करने की अंतिम दिनांक 28 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है । 

INDIAN AIRFORCE AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025 AGE LIMIT

भारतीय वायुसेना के अगनिवीर के पद पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होना चाहिए |

AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025 EXAMINATION PROCESS 

भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीरवायु इनटेक 02/2025 के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित की जाएगी | 

प्रथम चरण की परीक्षा की जानकारी -

भारतीय वायुसेना के इनटेक 02/2025 की प्रथम चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना द्वारा परीक्षा की तारीख से लगभग दो से तीन दिन पहले उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर परीक्षा का एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा | उमीदवार इस एडमिट कार्ड का प्रिन्टआउट निकलवा कर एडमिट कार्ड पर दर्ज परीक्षा की तारीख और समय पर वायुसेना द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है | प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन आधारित होगी जिसमे परीक्षार्थी को वस्तुनिष्ठ टाईप के प्रश्न हाल करना होंगे | प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन दिए गए होंगे जिसमे से उम्मीदवार को कोई एक सही उत्तर चुनकर उसपर क्लिक करना होगा | 

विज्ञान विषय से परीक्षा फोर्म भरने वाले उम्मेदवारों के लिए इस परीक्षा का समय 60 मिनट का रहेगा तथा अन्य विषयों से परीक्षा फोर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा का समय 45 मिनट का रहेगा | 

जो उम्मीदवार विज्ञान के साथ किसी अन्य विषय से परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए प्रथम चरण की परीक्षा का समय 85 मिनट का रहेगा |  


द्वितीय चरण की परीक्षा के बारे में 

भारतीय वायुसेना अग्निवीर के प्रथम चरण की परीक्षा के बाद उन उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी जो प्रथम चरण की परीक्षा में पास हो गए होंगे और ऐसे उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उमीदवारों की ईमेल आईडी पर नया एडमिट कार्ड भेजा जाएगा | या उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी से भी डाउनलोड कर सकते हैं | 
दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को अपने साथ यह सभी सामान ले जाना जरूरी होगा | 
  1. दूसरे चरण के एडमिट कार्ड का कलर प्रिन्टआउट 
  2. अग्निवीरवायु के रजिस्ट्रेशन फोर्म का कलर प्रिन्टआउट 
  3. एचबी पेंसिल, रबर, कटर, काला/नीला बालपेन 
  4. अग्निवीरवायु का फोर्म भरते समय जो कलर फोटो आवेदक ने अपलोड किया था उस फोटो की आठ प्रतियां | 
  5. आवेदक की हाई स्कूल और हायर सेकन्डरी की ओरिजिनल और मार्कशीट और उसकी चार प्रतियां | 
भारतीय वायुसेना अग्निवीरवायु की दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवार को इन सभी पात्रता बिन्दुओ को पूरा करना जरूरी है | 

पुरुष उम्मीदवार के लिए -

दौड़ - 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा | 
पुशअप - 01 मिनट में 10 पुशअप लगानी होंगी 
सिटअप - 01 मिनट मे 10 सिटअप लगानी होंगी 
स्कुअट - 01 मिनट में 20 स्कुअट लगानी होंगी | 

महिला उम्मेदवारों के लिए - 

दौड़ - 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा | 
सिटअप - 01 मिनट 30 सेकंड  मे 10 सिटअप लगानी होंगी 
स्कुअट - 01 मिनट में 15 स्कुअट लगानी होंगी | 

जो भी उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास हो जाएंगे उनको फिजिकल एड टीबिलिटी टेस्ट में शामिल किया जाएगा | 


तीसरे चरण की परीक्षा की जानकारी - 

जो उम्मीदवार  फिजिकल एड टीबिलिटी टेस्ट में  पास हो जाएंगे उनको मेडिकल टेस्ट के लिए अपॉइंटमन्ट दिया जाएगा इस टेस्ट में भारतीय वायुसेना की मेडिकल टीम सभी चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल फिट्नेस की जाँच करेगी | 

IMPORTANT DOCUMENTS FOR APPLY -

भारतीय वायुसेना अग्निवीरवायु के पद पर आवेदन करते वक्त हर उम्मीदवार के पास यह सभी दस्तावेज़ होना जरूरी है जिससे कि उम्मीदवार को आवेदन फोर्म भरने मे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पढे -

  1. उम्मीदवार का आधार कार्ड 
  2. उम्मीदवार के सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ जैसे - हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, की मार्कशीट, अगर उम्मीदवार एनसीसी कोटे से फोर्म भर रहा हो तो एनसीसी सर्टिफिकेट वगैरह होना चाहिए | 
  3. जाती संबंधित दस्तावेज़ जैसे - अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी , ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में से जो भी लागू हो | 
  4. उम्मीदवार का मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी - जिसपर आवेदक सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सके |
  5. आवेदक का सिग्नेचर | 
  6. कलर फोटो - जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और उम्मीदवार का नाम और फ़ोटो खिंचवाने की तारीख लिखी हुई हो, फ़ोटो में उम्मीदवार के दोनों कान सही से दिखाई दे रहे हों | 


HOW TO APPLY FOR AIR FORCE AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2025

उम्मीदवार को इस पद पर आवेदन करने के लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट पर जाकर आवेदन को पूरा करना होगा आवेदक हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं | 

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए - यहाँ क्लिक करें
आवेदन फोर्म ओपन करने के लिए - यहाँ क्लिक करें
आवेदन फोर्म संबंधित पीडीएफ के लिए - यहाँ क्लिक करें












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल