Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

RAILWAY BHARTI BOARD 2024 : भारतीय रेलवे में 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली NTPC के पद पर बम्पर भर्ती जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉप्युलर केटेगरी (NTPC) पद पर कुल 3,445 रिक्तियों को भरने के लिए सेन्ट्रलइज्ड नोटिफिकेशन क्रमांक ...

27 अगस्त 2024

SSC GD CONSTABLE 2025 भर्ती की प्रोसेस चालू आवेदन यहां से करें

 

STAFF SELECTION COMMISSION  (SSC) HAS STARTED GENERAL DUTY CONSTABLE RECRUITMENT FOR VERIOUS DEPARTMENTS -

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, इस नोटिफिकेशन के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी दी है कि विभिन्न पैरामिलिट्री सेनाओं के अंतर्गत जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के कुल 39481 रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 05 सितम्बर 2024 से चालू कर दी गई है तथा इस पद पर आवेदन करने की आखरी 14 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है । इस पद पर ऐसे युवक और युवतियां अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता मात्र 10वी पास है ।

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT का यह नोटिफिकेशन ऐसे युवाओं के लिए खुशी की लहर लेकर आया है, जो इस पद पर आवेदन की प्रक्रिया चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।


आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने की पात्रता, आवेदन की जरूरी तारीख, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन में लगने वाले दस्तावेज और आवेदन करने के लिए सभी जरूरी डायरेक्ट लिंक्स इस आर्टिकल के आखरी में दी गई हैं ।



SSC GD RECRUITMENT 2025 FULL DETAIL

अगर आप भी 10वी पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का यह नोटिफिकेशन आपके लिए बहुत लाभकारी होने वाला है, आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इस नोटिफिकेशन से संबंधित पात्रता संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और भारत सरकार के अंतर्गत नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं । 

APPLICATION FEE DETAIL


  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क : 100 रु 
  • एससी तथा एससी वर्ग के आवेदकों के लिए : 00 रु 
  • सभी वर्ग की महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है 
  • नोट : आवेदक अपना आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई में से किसी भी एक माध्यम से कर सकते हैं 

AGE LIMIT FOR SSC GD CONSTABLE RECUITMENT 2025


  • सामान्य वर्ग तथा ईडब्ल्यूस वर्ग के आवेदको की : न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
  • सामान्य तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु  : 23 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को आयु मे आरक्षण : 03 वर्ष 
  • एस.सी, एस.टी वर्ग के आवेदक को आयुसीमा में आरक्षण : 05 वर्ष 


SSC GD QUALIFICATION DETAIL


कर्मचारी चयन आयोग के इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्था से हाई स्कूल कक्षा 10वी पास होना चाहिए ।


ELIGIBILITY FOR SSC GD VACANCY 2025

  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछ्डा वर्ग  तथा एस.सी वर्ग के पुरूष आवेदकों की लम्बाई ‌ 170  सेमी |
  • महिला आवेदक की लम्बाई 157 सेमी होना अनिवार्य है ।
  • एस.टी वर्ग के पुरूष  आवेदकों 162.5 सेमी तथा महिला 150 सेमी  होना अनिवार्य है । 
  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा एस.सी वर्ग के  पुरूष आवेदकों की चौड़ाई 80 से 85 सेमी होना आवश्यक है । 
  • एस.टी वर्ग के  पुरूष  आवेदकों की चौडाई 76 से 80 सेमी  होना अनिवार्य है । 
  • पुरूष आवेदक को 24 मिनट में 05 किमी दोडना होगा
  • महिला आवेदक को 8.30 मिनट में 1600 मीटर की दोड पूरी करनी होगी 



WHERE CAN GO FOR APPLY SSC GD RECRUITMENT 2025

इस पद मे आवेदन करने की रूचि रखने वाले आवेदक कर्मचारी चयन आयोग कि अधिकारिक वेबसाईट  पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आवेदक हमारे इस आर्टिकल के आखरी में दी गई डायरेक्ट लिंक से कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।


IMPORTANT DOCUMENTS FOR SSC GD CONSTABLE VACANCY 2024-25 

कर्मचारी चयन आयोग के जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास यह सभी दस्तावेज़ होना आवश्यक है -

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाईल नम्बर
  • ई-मेल आईडी
  • हाई स्कूल की मार्क्शीट 
  • आवेदक का हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट आकार का फोटो जिस पर आवेदक का नाम और फोटो खिंच्वाने की दिनांक साफ दिख रही हो, आवेदक का चेहरा केमरे के सामने होना चाहिए । 
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछ्डा वर्ग, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के पास आरक्षण 
  • सम्बंधित दस्तावेज़ होना भी आवश्यक है ।


HOW TO APPLY 

  • सबसे पहले आवेदक को कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • वेबसाईट पर जाने की बाद आवेदक को अपना वन टाईम रजिस्ट्रेशन करना होगा । 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को अपना नाम, अपने पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आईडी से अपना प्रोफाईल पंजीयन करना होगा । 
  • प्रोफाईल पंजीयन अपनी जानकारी सबमिट करते टाईम आवेदक के मोबाईल तथा ई-मेल पर ओटीपी भेजा जाएगा,  आवेदक को दोनो ओटीपी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाईट पर डाल कर पंजीनय प्रक्रिया को पूरा करना होगा । 
  • पंजीयन पूरा होने के बाद आवेदक की ई-मेल आईडी और मोबाईल नम्बर पर एसएससी द्वारा लोगिन आईडी और वन टाईम पासवर्ड भेजा जाएगा, इस लोगिन आईडी और पासवर्ड से लोगिन करने पर आवेदक को अपना पासवर्ड दुबारा से बनाना होगा तथा आईडी में फिर से लोगिन करना होगा ।
  • लोगिन करने की बाद आवेदक की प्रोफाईल खुल जाएगी आगे की प्रक्रिया में आवेदक को अपनी जाति और पते सम्बंधित जानकारी डालकर आगे बढ जाना है । 
  • इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को जिस पोस्ट पर आवेदन करना है उस पर क्लिक कर के अपना आवेदन पत्र भर कर जमा कर देना होगा । 
  • आवेदन पत्र में सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे दस्तावेज़ अपलोड का ओपशन मिलेगा जिसमे आवेदक को अपना फोटो, सिग्नेचर तथा हाई स्कूल की मार्कशीट अपलोड करना होगी । 
  • यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को अपने आवेदन पत्र को दोबारा चेक कर के आवेदन पत्र को फायनल सबमिट कर देना होगा ।  
  • इसके बाद आवेदक ऑनलाईन फीस जमा करने के बाद अपने आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास      रख ले । 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई इत्यादि से किया जा सकता है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल