CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST DECEMBER 2024 के ऑनलाईन आवेदन चालू : यहाँ जाने क्या है इस परीक्षा मे शामिल होने की प्रक्रिया

 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेंट्रल शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 के परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए अपनी अधिकृत वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इस नोटिफिकेशन के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय द्वारा जानकारी दी गई है यह पात्रता परीक्षा  दिनांक 15 दिसम्बर 2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी | अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने का विचार बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पात्रता, आवेदन की तारीख, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | 


CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) 2024 APPLICATION DATES

  • ऑनलाईन आवेदन शुरू होने की तारीख – 17 सितम्बर 2024 
  • आवेदन पत्र भरने की आखरी तारीख – 16 अक्टूबर 2024 
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की आखरी तारीख – 16 अक्टूबर 2024 
  • परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – बाद मे जारी की जाएगी 
  • सीबीटी आधारित परीक्षा  की तारीख – 15 दिसम्बर 2024 


CTET 2024 EXAM FEES DETAIL IN HINDI


वर्ग

सिंगल पेपर के लिए परीक्षा शुल्क  

दोनो पेपरों के लिए परीक्षा शुल्क 

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ऑबीसी

1000/-

1200/-

एससी / एसटी 

500/-

600/-

CTET 2024 AGE LIMIT 

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष रखी गई है । 
  • सीबीएसई द्वारा इस पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है । 
  • आयु संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले इस पात्रता परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें, इस नोटिफिकेशन की लिंक हमारे आर्टिकल के आखरी में लिंक सेक्शन में दी गई है |

CTET 2024 QUALIFICATION DETAIL 

प्राईमरी शिक्षक के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर से  हायर सेकण्ड्री पास होने के साथ नीचे दिये गए सब्जेक्टो में से किसी एक में या तो पास होना आवश्यक है या फिर उस सब्जेक्ट के आखरी साल की पढाई चल रही हो  –

  • डी.एल.एड  (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन ) 
  • चार वर्ष का बी.एल.एड (बैचलर इन एलिमैंट्री एजुकेशन )
  • दो वर्ष का डी.एड (डिप्लोमा इन एजुकेशन )
  • एक साल का बी.एड (बैच्लर इन एजुकेशन )

HOW TO APPLY FOR CTET DECEMBER 2024 

इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक को विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।

आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदक के पास कोई भी पहचान सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर परिचय पत्र, ड्राईविंग लायसेंस इत्यादि का होना आवश्यक है इस्के अलावा आवेदक के पास, शिक्षा सम्बंधित दस्तावेज़, पासपोर्ट आकार का कलर फ़ोटो, पिछ्डा वर्ग, या एससी एसटी वर्ग, या किसी अन्य आरक्षित कैटेगिरी का होने पर जाति सम्बंधित दस्तावेज़ का होना आवश्यक है ।

 

CTET DECEMBER 2024 OFFICIAL WEBSITE AND NOTIFICATION LINK

Leave a Comment