INDIAN RAILWAY BHARTI BOARD ALP VACANCY 2024 | FORM START इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कि पूरी प्रक्रिया जाने

Indian Railway Recruitment Board has started to filling Assistant Loco Pilot Recruitment Form Online. Read full article for eligibility detail. last date, exam date, age limit, post detail etc.

भारतीय रेल्वे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदो पर भर्ती के आवेदन आर आर बी की अधिकारिक वेबसाईट पर दिनांक 20 जनवरी 2024 से भरना चालू हो गए हैं । इस भर्ती प्रक्रिया में विभाग द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 पदो पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । 

भारतीय रेल्वे के असिस्टेन्ट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी पात्रता सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए जिससे की आवेदक को आवेदन करते समय होने वाली असुविधा से बचा जा सके । 

आज के हमारे इस आर्टिकल के द्वारा हमने भारतीय रेल्वे के असिस्टेन्ट लोको पायलट के पदो की पात्रता, आवेदन की तरीख, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज़, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करे आदि समस्त प्रकार की जानकारी दी हुई है, तथा आवेदन की डायरेक्ट लिंक भी दी गई है ।  


RRB ASSISTANT LOCO PILOT APPLICATON DATE


  1. आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 20 जनवरी 2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2024
  3. आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2024
  4. आवेदन मे सुधार की तिथि : 20 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024
  5. परीक्षा की तिथि : बाद मे घोषित की जाएगी । 


RRB ASSISTANT LOCO PILOT QULIFICATION DETAIL 

आवेदक ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल पास होने के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई की परीक्षा पास की हो । 

                                                अथवा

आवेदक के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है ।   


RRB ASSISTANT LOCO PILOT AGE DETAIL

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । अन्य पिछ्डा वर्ग, एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस आदि को  आयु सीमा मे छूट नियमानुसार दी जाएगी । 


RRB ASSISTANT LOCO PILOT ZONE WISE VACANCY DETAIL


  आरआरबी

जनरल

एससी

एसटी

ओबीसी

एडब्ल्यूएस

एक्स सर्विसमेन

टोटल

अहमदाबाद

(WR)

95      

37

17

65

24

24

238

अजमेर (NWR)

86

32

13

72

25

22

228

बैंगलोर (SWR)

186

72

35

127

53

47

473

भोपाल (WCR)

145

25

19

21

09

22

219

भोपाल (WR)

35

05

00

18

07

07

65

भूवनेश्वर (ECoR)

104

42

51

65

18

28

280

बिलासपुर (CR)

57

00

13

44

10

12

124

बिलासपुर (SECR

483

179

89

322

119

119

1192

चंडीगढ (NR)

42

02

04

12

06

06

66

चेन्नई (SR)

57

33

15

29

14

15

148

गोरखपुर (NER)

18

07

03

11

04

04

43

गुवाहाटी (NFR)

26

09

04

17

06

06

62

जम्मू श्रीनगर (NR)

15

06

03

11

04

04

39

कोलकाता (ER)

155

37

19

23

20

26

254

कोलकाता (SER)

30

11

23

20

07

09

91

मालदा (ER)

67

19

20

25

30

16

161

मालदा (SER)

23

08

04

15

06

06

46

मुम्बई (SCR)

10

04

02

07

03

03

26

मुम्बई (WR)

41

16

08

30

15

11

110

मुम्बई (CR)

179

58

37

95

42

41

411

मुज़फ्फरपुर (ECR)

15

05

03

11

04

04

38

पटना (ECR)

15

06

03

10

04

04

38

प्रयागराज (NCR)

163

13

10

27

28

25

241

प्रयागराज (NR)

21

07

03

12

02

05

45

रांची (SER)

57

32

10

38

16

16

153

सिकंदराबाद (ECoR)

80

30

15

54

20

20

199

सिकंदराबाद (SCR)

228

85

40

151

55

56

559

सिलिगुडी (NFR 27 10 05 18 07 07 67
तिरुअनंतपुरम (SR) 39 14 14 01 02 07 70
कुल पद 2499 804 882 1351 560 572 5696


RRB ALP APPLICATION FEE


  1. सामान्य / अन्य पिछ्डा वर्ग / ईडब्ल्यूएस के लिये : 500 /- 
  2. अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाती/महिला के लिये : 250 /‌-
आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से कर सकता है ।


RRB ALP IMPORTANT DOCUMENTS

इस पद के आवेदन करने के लिये आवेदक के पास आधार कार्ड, हाई स्कूल तथा सम्बंधित ट्रेड का डिग्री/डिप्लोमा का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, यह सारे दस्तावेज़ होना आवश्यक है ।

RRB ASSISTANT LOCO PILOT APPLICATION PROCESS 


इस पद के आवेदन करने के लिये आवेदक को भारतीय रेल्वे की अधिकारिक लिंक https://www.recruitmentrrb.in/#/auth/landing पर जाकर अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट के आधार पर नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि भर कर ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है ।

Leave a Comment