SSC DELHI POLICE SI AND CENTRAL ARMED FORCES RECRUITMENT 2024 आवेदन कि प्रक्रिया चालू

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) HAS STARTED ONLINE APPLICATION FORM FOR DELHI POLICE SUB INSPECTOR AND CETRAL ARMED FORCES 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में दिल्ली पुलिस तथा सेंट्रल आर्म फोर्सेस के लिए कुल 4187 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू कर दी है । इस पद पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को अपनी पात्रता सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है, ताकि आवेदक को आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा में सम्मिलित होने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पढे । 

आवेदक अपनी पात्रता सम्बंधित पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल के ज़रिये से समझ सकते हैं एवं एसएससी की इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है, आवेदन पत्र में कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे, इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कितनी होना चाहिए, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए आदि सभी सवालो के जवाब हमारे इस आर्टिकल द्वारा दिये जा रहे हैं । 

SSC DELHI POLICE AND ARMED FORCES APPLICATION DATES IN HINDI

  1. आवेदन करने की प्रारम्भ तिथी दिनांक 04 मार्च 2024 
  2. आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 28 मार्च 2024  समय रात्रि 11 बजे तक
  3. ऑनलाईन आवेदन पत्र की फीस भरने की अंतिम तिथि दिनांक 29 मार्च 2024 समय रात्रि 11 बजे तक
  4. ऑनलाईन आवेदन पत्र में सुधार के लिए प्रारम्भ तिथि 30 मार्च 2024 
  5. ऑनलाईन आवेदन पत्र मे सुधार के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024
  6. कम्प्यूटर बैस्ड परीक्षा की तिथि दिनांक 09 से 13 मई 2024 तक

SSC DELHI POLICE SI  QUALIFICATION DETAIL IN HINDI

इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम तीन वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है ।

QUALIFICATION DETAIL FOR OTHER POST IN CENTRAL ARMED FORCES

इन सभी पदों के लिये आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम तीन वर्ष की स्नातक की उपाधि प्राप्त होना चाहिये । 

PHYSICAL ELIGIBILITY FOR DELHI POLICE SI AND CENTRAL ARMED FORCES

दिल्ली पुलिस तथा सेंट्रल आर्म फोर्सेस के सभी पदो पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शारीरिक योग्यता निम्नानुसार रखी गई है । 

  • सामान्य, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस तथा एससी वर्ग के पुरुष आवेदकों की लम्बाई – 170 सेमी । 
  • सामान्य, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के पुरुष आवेदकों का सीना -80 से  85 सेमी । 
  • एसटी वर्ग के पुरुष आवेदको की लम्बाई – 162.5 
  • एसटी वर्ग के पुरुष आवेदको का सीना  – 77 से 82 सेमी । 
  • सामान्य, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस तथा एससी वर्ग की महिला आवेदकों की लम्बाई – 157 सेमी । 
  • एसटी वर्ग की महिला आवेदको की लम्बाई – 154 सेमी 
  • पुरुष आवेदकों को 16 सेकण्ड में 100 मीटर की दौड पूरी करना होगी । 
  • महिला आवेदकों को 18 सेकण्ड में 100 मीटर की दौड पूरी करना होगी । 
  • पुरुष आवेदको को 03 चांस मे 3.65 मीटर का लोंग जम्प लगाना होगा । 
  • महिला आवेदको को 03 चांस में 2.7 मीटर का लोंग जम्प लगाना होगा । 
  • पुरुष आवेदको को 03 चांस में 1.2 मीटर का हाई जम्प लगाना होगा । 
  • महिला आवेदकों को 03 चांस में 0.9 मीटर का हाई जम्प लगाना होगा ।  

AGE LIMIT FOR DELHI POLICE SI AND OTHER POST 2024

इन पदो के लिए आवेदन करने वाले आवेदको की आयु दिनांक 01 अगस्त 2023 की स्थिती में निम्नानुसार होना चाहिए । 

  1. सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु                    – 20 से 25 वर्ष तक
  2. अन्य पिछ्डा वर्ग के आवेदकों की आयु सीमा     – 20 से 28 वर्ष तक
  3. एससी एसटी वर्ग के आवेदकों की आयु सीमा     – 20 से 30 वर्ष 


SSC DELHI POLICE SI AND OTHER POST VACANCY VISE FULL DETAIL IN HINDI

  1. दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए कुल पद     –     186
  2. बोर्डर सुरक्षा फोर्स                                             –    892
  3. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स                    –    1597
  4. सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स                                   –    1172
  5. इंडो तिब्बतन पुलिस                                         –    278
  6. सीमा सुरक्षा बल                                                –    62


SSC DELHI POLICE SI AND CENTRAL ARMED FORCES FEE DETAIL IN HINDI

सामान्य वर्ग, अन्य पिछ्डा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए आवेदन शुल्क – 100 रु. ।

आवेदक द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, युपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है । 

बिना आवेदन शुल्क का आवेदन विभाग द्वारा मान्य नही किया जाएगा । 

एससी, एसटी, महिला वर्ग के अभ्यर्थियो को इस पद के आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है । 

HOW TO FILL DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED FORCES RECRUITMENT FORM ONLINE IN HINDI 

इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक को कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर प्रोफाईल पंजीयन करना होगा इसके लिए आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज़ होना आवश्यक है । 

  • आधार कार्ड   
  • हाई स्कूल, हायर सेकण्ड्री तथा स्नातक की मार्क्शीट,     
  • मोबाईल नम्बर,     
  • ईमेल आईडी,   
  • अन्य पिछ्डा वर्ग, ईडब्ल्यूएस,  एससी, एसटी वर्ग का होने पर सम्बंधित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र,  
  • कलर पासपोर्ट साईज़ फोटो जिसमे अभ्यर्थि का नाम तथा फोटो खिंच्वाने की तारीख डली हुई हो । फ़ोटो आवेदन करने की दिनांक से तीन माह से ज़ादा पुराना नहीं होना चाहिए ।  

इस पद के आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं । 

https://ssc.nic.in/

Leave a Comment